आस्था- धर्मन्यूज़मध्यप्रदेश

Newsleaders : दशौरा नागर समाज का दशहरा मिलन बना प्रेरणा, हाटकेश्वर पदयात्रा सहयोगियों का सम्मान, समारोह में उमड़ा उत्साह

Newsleaders : दशौरा नागर समाज का दशहरा मिलन बना प्रेरणा, हाटकेश्वर पदयात्रा सहयोगियों का सम्मान, समारोह में उमड़ा उत्साह

न्यूज लीडर्स : जमीर मंसूरी खरगोन

दशौरा नागर समाज नगर मंडल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा मिलन समारोह हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

●》कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौन थे जानिए.》》

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोगांवा के  बृजेश गुप्ता हाल मुकाम इंदौर एवं विशेष अतिथि रविन्द्र हुकुमचंद गुप्ता खरगोन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पंढरीनाथ गुप्ता गिरधावर ने की।

●》हाटकेश्वर पदयात्रा में सहयोगियों का अभिनंदन.》》

हाटकेश्वर पदयात्रा 2025 में स्वागत एवं सहयोग देने वाले समाजजनों का सम्मान मुख्य अतिथियों द्वारा स्मरणीय प्रतीक चिह्न प्रदान कर किया गया। साथ ही, हाटकेश्वर प्रकट उत्सव शोभायात्रा में विशेष सहयोग देने वाले समाज सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कैलाश मानसरोवर यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले समाज के वरिष्ठ सदस्य जय नारायण गुप्ता सपत्नीक, कैलाश गुप्ता, तथा नगर के गौरव पंचकैलाशी सारंग रमेशचंद्र मंडलोई का भी स्वागत-सम्मान किया गया।

●》और अंत में.》》

कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव हेमंत गुप्ता ने किया। समारोह के अंत में सभी समाजबंधुओं और मातृशक्ति ने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम उपरांत सभी उपस्थित समाजजनों को स्वल्पाहार कराया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!