NEWS Leaders : कैसा रहेगा 04 सितंबर 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 04 सितंबर 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 04 सितंबर गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 04/09/25, संवत 2082 मास भाद्रपद पक्ष शुक्ल तिथि द्वादशी 28.07 बजे गुरुवार नक्षत्र उत्तराषाढा 23.42 बजे योग सौभाग्य 15.20 बजे बाद में शोभन करण बब 16.19 बजे तक बाद में बालव चन्द्रमा मकर राशि पर

●》मेष :- आज का दिन नए विचार के साथ कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी आर्थिक उन्नति के चांस है दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
●》वृषभ :- आज अचानक कोई खुश खबर आपको उत्साहित कर सकती है आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा पर खर्च पर नियंत्रण रखें.
●》मिथुन :- आज के दिन मनचाही सफलता मिलगी धन संबंधित कार्य सफल होंगे पुराने मित्र से मुलाक़ात हो सकती है मन प्रसन्न रहेगा.
●》कर्क :- आज घर का माहौल हल्का फुल्का रहेगा माता पिता का सहयोग मिल सकता है व्यापार में वृद्धि के चांस है यात्रा कर सकते हो.

●》सिंह :- आज आपका आत्मविश्वास बड़ा हुआ रहेगा बच्चों के विवाह संबंधित कार्य होंगे व्यवसाय में नया काम शुरू होगा.
●》कन्या :- आज काम की अधिकता से कुछ थकान हो सकती है घऱ में अशांति का माहौल रहेगा धन संबंधित कार्य में रूकावट होगी.
●》तुला :- आज किसी करीबी से भावनात्मक जुड़ाव होगा व्यापार में अच्छा लाभ होगा जीवन साथी से सुखद संबंध रहेंगे धन लाभ अच्छा रहेगा.
●》वृश्चिक :- आज पुरानी योजना पर काम करना पड सकता है आर्थिक चिंता रहेगी जीवन साथी की तबियत बिगड़ सकती है.

●》धनु :- आज जीवन मे नई ऊर्जा महसूस करेंगे यात्रा के चांस है जिससे लाभ मिलेगा निवेश का अवसर मिल सकते है धन लाभ होगा.
●》मकर :- आज कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बड़ सकती है निवेश से लम्बी अवधि मे लाभ होगा मेहमान आ सकते है धन की कमी दूर होगी.
●》कुम्भ :- आज भाग्य आपके साथ है रुके काम बन सकते है व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य की रुपरेखा बन सकती है.
●》मीन :- आज परिवार का साथ मिल सकता है मानसिक परेशानी का हल निकल सकता है आर्थिक कमी दूर होगी समय अनुकूल है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
