NEWS Leaders : कैसा रहेगा 22 जुलाई 2025 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 22 जुलाई 2025 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 22 जुलाई मंगलवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 22/07/25 मंगलवार, संवत 2082 मास श्रावण पक्ष कृष्ण तिथि द्वादशी 07.04 बज, बाद में त्रयोदशी नक्षत्र मृगशिरा 19.23 बजे, योग ध्रुव 15.30 बजे, करन तैतील 07.04 बजे, बाद में गर चन्द्रमा वृषभ राशि पर 08.13 बजे तक बाद में मिथुन राशि.

●》मेष :- आज करियर में बड़ी जिम्मेदारी निभाना पड़ेगी व्यापार में नई उम्मीद कायम होगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा रुका पैसा मिल सकता है.
●》वृषभ :- आज परिवार में शांति का माहौल रहेगा व्यापार में अच्छी तरक्की मिलेगी जीवन साथी के सहयोग से नई रुपरेखा बन सकती है.
●》मिथुन :- आज वाद विवाद से बचें आपकी योजना सफल हो सकती है बड़े बुजुर्ग की तबियत में सुधार होगा घर पर मेहमान आ सकते है.
●》कर्क :- आज नए आय के स्रोत खुल सकते है हर तरफ से अच्छे ऑफर मिल सकते है पुराना रुका काम बन सकता है मन प्रसन्न रहेगा.

●》सिंह :- आज उच्च अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा व्यापार में समय अच्छा है बड़े भाई से लाभ की उम्मीद जागेगी संतान तरक्की करेगी.
●》कन्या :- आज तबियत में सुधार होगा व्यापार में नया सहयोगी मिल सकता है कोर्ट में विजय मिलेगी पैतृक सम्पती का लाभ होगा.
●》तुला :- आज कार्यक्षेत्र में आपका काम बड़ सकता है व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा घर में मंगलिक कार्य की रुपरेखा बन सकती है.
●》वृश्चिक :- आज पारिवारिक समस्या का समाधान हो सकता है आर्थिक नितियाँ कारगर होगी अचानक कोई नई स्कीम बन सकती है.

●》धनु :- आज यात्रा लाभप्रद रह सकती है जीवन साथी से मधुर संबंध बन सकते है समय आपके पक्ष में रहेगा धन लाभ अच्छा होगा.
●》मकर :- आज घर का माहौल खुशियों भरा रहेगा व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है माता की तबियत में सुधार होगा.
●》कुम्भ :- आज आपको कोई नया मित्र मिल सकता है व्यापार में नया काम शुरू होगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
●》मीन :- आज आर्थिक निवेश से आपको भविष्य के लाभ के चांस है बच्चे का संबंध हो सकता है व्यापार में समय उचाईयों का रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
