NEWS Leaders : कैसा रहेगा 27 अप्रैल 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 27 अप्रैल 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 27 अप्रैल रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स

आज का पंचांग 27/04/25 रविवार संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि अमावस्या 25.00 बजे, नक्षत्र
अश्विनी 24.37 बजे, योग प्रीति 24.318 बजे, करण चतुषपद 14.55 बजे तक बाद में नाग चंद्रमा मेष राशि

●》मेष :- समय आनन्द का है शुभ समाचार मिलेंगे आर्थिक लाभ भी अच्छा रहेगा मित्रों के साथ मौज मस्ती रहेगी मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- खर्च ज्यादा होगा धन का अभाव रहेगा कर्ज लेना पड सकता है ससुराल से भी कुछ अशुभ समाचार मिल सकते है मन उदास रहेगा.
●》मिथुन :- आय में अचानक बढ़ोतरी रहेगी व्यापार में तरक्की के चांस अच्छे रहेंगे संतान के पक्ष में शुभ समाचार मिलेंगे बड़े भाई से भी लाभ मिलेगा.
●》कर्क :- जमीन जायदाद सबंधित कार्य होगा आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा नया कार्य शुरू हो सकता है पिता की सम्पत्ति मिल सकती है.
●》सिंह :- धार्मिक यात्रा हो सकती है पुराने मित्र से मुलाकात भी संभव है घर में खुशी का माहौल रहेगा मांगलिक कार्य भी सम्पन्न हो सकते है.
●》कन्या :- स्वास्थ्य गड़बड़ होगा अपनी वाणी पर संयम रखें विरोधी नुकसान कर सकते है आर्थिक नुकसान भी संभव है यात्रा से बचें.

●》तुला :- सामाजिक सम्मान मिलेगा व्यापार में भी लाभ के योग है पत्नी आपके कार्यों में सहायक होगी भूमि या वाहन का लाभ मिलेगा.
●》वृश्चिक :- शत्रुओं से सावधान रहें कार्य क्ष्रेत्र में नुकसान कर सकते है मामा से भी बोलचाल हो सकती है मित्र भी आपके विपक्ष में होंगे.
●》धनु :- नव दंपति को संतान प्राप्ति के योग प्रबल है सरकारी तंत्र से भी लाभ के योग है धन की कमी दूर होगी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
●》मकर :- माता के स्वास्थ्य गिरावट होगी जायदाद का नुकसान भी संभव है व्यापार में भी मित्रों से धोखा मिलेगा अपने लोग भी पीछे से वार करेंगे.
●》कुम्भ :- भाई आपको तकलीफ देगा यात्रा में दुर्घटना हो सकती है वाहन से सावधान रहें अनजान व्यक्ति बड़ा नुकसान करेगा घर में अशांति रहेगी.
●》मीन :- परिवार में अशांति रहेगी अचानक आर्थिक नुकसान होगा बुजुर्ग के स्वास्थ्य में गड़बड़ी संभव हे यात्रा प्रवास भी संभव है अपने मन की बात मान में रखें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
