NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 अप्रैल 2025 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 अप्रैल 2025 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 08 अप्रैल मंगलवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 08.04.2025 मंगलवार संवत 2082 मास चैत्र पक्ष शुक्ल तिथि एकादशी 21.12 बजे, नक्षत्र अश्लेषा 07.54 बजे, बाद में मघा योग शूल 18.09 बजे, करण वनिज 08.31 बजे तक बाद में विष्टि चन्द्रमा कर्क राशि पर 07.54 बजे तक बाद में सिंह राशि पर

●》मेष :- आज पुराने निवेश से फायदा होगा पुराना मित्र मिल सकता है जीवन साथी के साथ समय बीतेगा उधार देने से बचे.
●》वृषभ :- आज आपका काम आसान होगा व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा घर पर मेहमान आ सकते है यात्रा के अवसर मिल सकते है.
●》मिथुन :- आज समाज से उपहार मिल सकता है बड़े लोगों से मुलाकत लाभ कारी होगी व्यापार में नये सोर्स मिल सकते है समय अनुकूल है.
●》कर्क :- आज आपकी घरेलू जिंदगी खुशनुमा रहेगी व्यवसाय में अच्छी तरक्की मिल सकती है जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
●》सिंह :- आज परिवार की मदद से अच्छा आर्थिक लाभ होगा घर पर मांगलिक कार्य हो सकता है रुका पैसा मिलेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》कन्या :- आज आपके दिमाक से अतिरिक्त धन लाभ कर लेंगे व्यापार में नया साझेदार मिलेगा दाम्पत्य जीवन मे सुख समृद्धि रहेगी.

●》तुला :- आज ववाहिक जीवन में प्रेम भाव बढेगा मित्रों का साथ मिलेगा व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलेगी घर में शुभ कार्य होगा.
●》वृश्चिक :- आज विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करना पड़ेगी कानूनी मसले में फंस सकते है धन हानि के चांस है घर में आपसी रंजिश रहेगी.
●》धनु :- आज आर्थिक सम्पन्नता रहेगी परिवार के लोगों का साथ मिलेगा पुराना मसला सुलझ सकता है अचानक धन लाभ होगा.
●》मकर :- आज घर में वैचारिक सामंजस्य नहीं बैठ पायेगा मित्रों से भी झंझट हो सकता है व्यापार में आर्थिक नुकसान होगा समय ख़राब है.
●》कुम्भ :- आज नया व्यापार शुरू होगा किसी और भी अंधा भरोसा घातक होगा जीवन साथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे.
●》मीन :- आज तनाव के कारण तबियत बिगड़ सकती है व्यापार में हानि के चांस है जीवन साथी के साथ वादविवाद हो सकता है वाणी पर संयम रखें
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
