आस्था- धर्मनिमाड़ खबरब्रेकिंगराजकाजलाईव चेनल
NEWS Leaders : त्रिवेणी मित्रमंडल में महानवमी माताजी की आरती, विधायक मोंटू सोलंकी ने की

NEWS Leaders : त्रिवेणी मित्रमंडल में महानवमी माताजी की आरती विधायक मोंटू सोलंकी ने की
न्यूज लीडर्स : चाचरिया
नवरात्रि पर्व को लेकर ग्राम चाचरिया में भक्तिभाव का वातावरण बना हुआ है। त्रिवेणी मित्र मंडल चाचरिया की और से आयोजित हुआ कार्यक्रम।

सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने आपार श्रृद्धालुओं के साथ मां त्रिवेणी मित्र मंडल चाचरिया में महानवमी के शुभ अवसर पर माताजी की आरती की,

इस दौरान पंकज मालवीय सहित त्रिवेणी मित्र मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। महानवमी आरती में बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी।

