NLS स्पेशलखास-खबरदेश-विदेशन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

NEWS Leaders : इंदौर शहर के MTH हॉस्पिटल में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म

NEWS Leaders : इंदौर शहर के MTH हॉस्पिटल में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म

न्यूज लीडर्स : इंदौर

इंदौर के एमटीएच अस्पताल में  सिर से जुड़े  जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। इन ट्विन्स बच्चों का जन्म  ऑपरेशन द्वारा हुआ है । यह 22 वर्षीय रुसा पति वीर सिंह भिलाला, स्त्री रोग विभागध्यक्ष डॉ. प्रो निलेश दलाल की यूनिट में इमरजेंसी में भर्ती हुई।

जिसकी प्रेग्नेंसी अत्यंत जटिल थी। महिला को लेबर दर्द के दौरान इमरजेंसी अवस्था में भर्ती किया गया था। सीजीरियन डिलेवरी के लिए गर्भवती महिला का ऑपरेशन डॉ नीलेश दलाल के मार्गदर्शन में एमटीएच हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया। मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि  लगभग हर माह गर्भ की जांच करने वाले डॉक्टर्स या अन्य स्टाफ को इस सिर जुड़े जुड़वा बच्चे का पता कैसे नही चला। नवजात शिशु को अभी एमटीएच कि सीएनसीयू में शिशु रोग विभाग में रखा गया है।

फिलहाल मां और शिशु की हालत ठीक है। डाक्टरो को सोनोग्राफी में पता चल चुका था कि जुड़वा सिर वाला शिशु गर्भ में है। ऑपरेशन के बाद जन्म लेने वाले बच्चे को शिशु वार्ड में रखा है। जन्मे बच्चे का वजह 2.82 किलो है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!