NLS स्पेशलखास-खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय

NEWS Leaders : गणतंत्र दिवस पर इंदौर में CM डॉ. मोहन यादव, भोपाल में राज्यपाल और 30 जिलों में मंत्रीगण, 22 जिलों में कलेक्टर फहराएंगे झंडा, देखें सूची

NEWS Leaders : गणतंत्र दिवस पर इंदौर में CM डॉ. मोहन यादव, भोपाल में राज्यपाल और 30 जिलों में मंत्रीगण, 22 जिलों में कलेक्टर फहराएंगे झंडा, देखें सूची

न्यूज लीडर्स : भोपाल

मध्यप्रदेश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ है। राज्य सरकार ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश का मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर होगा, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में झंडावंदन करेंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में तिरंगा फहराएंगे।

●》उपमुख्यमंत्री द्वय कहा करेंगे ध्वजारोहण.》》

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और राजेन्द्र शुक्ल को रीवा में ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह, अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी है।

●》जिलों में मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी.》》

गणतंत्र दिवस पर सागर में प्रह्लाद सिंह पटेल, झाबुआ में विजय शाह, धार में कैलाश विजयवर्गीय, छिंदवाड़ा में राकेश सिंह, सिवनी में करण सिंह वर्मा, कटनी में उदय प्रताप सिंह, अलीराजपुर में संपत्तियां उईके, ग्वालियर में तुलसीराम सिलावट, दतिया में एंदल सिंह कंसाना, नीमच में निर्मला भूरिया, नरसिंहपुर में गोविंद सिंह राजपूत, हरदा में विश्वास सारंग, निवाड़ी में नारायण सिंह कुशवाहा, उमरिया में नागर सिंह चौहान,

शिवपुरी में प्रदुमन सिंह तोमर, मेहर में राजा सिंह, अनूपपुर में दिलीप अहिरवार, सतना में प्रतिमा बागड़ी, बैतूल में नरेंद्र शिवाजी पटेल, रायसेन में नारायण सिंह, उज्जैन में गौतम टेटवाल, सीधी में दिलीप जायसवाल, खंडवा में धर्मेंद्र लोधी, टीकमगढ़ में कृष्णा गौर, पन्ना में इंदर सिंह परमार, रतलाम में चैतन्य काश्यप, शिवपुरी में राकेश शुक्ला ध्वजारोहण करेंगे।

●》जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण.》》

मध्य प्रदेश के 22 जिले से जहां पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा. इनमें खरगोन, बड़वानी सिंगरौली, बुरहानपुर, देवास, गुना, अशोकनगर, भिंड, मऊगंज, छतरपुर, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, मंडला, बालाघाट, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, शहडोल, विदिशा और डिंडोरी शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!