NEWS Leaders : कैसा रहेगा 07 नवंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 07 नवंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 07 नवंबर 2024, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 07.11.24 गुरुवार
संवत 2081मास कार्तिक पक्ष कृष्ण,
तिथि षष्ठी 24.34 बजे, नक्षत्र पूर्वा षाढा 11.46 बजे, बाद मे उत्तराषाढा योग धृति 09.50 बजे, बाद में शूल करण कौलव 12.41 बजे, बाद में तैतील चन्द्रमा धनु राशि 17.53 बजे, बाद में मकर राशि

● मेष :- बीमार व्यक्ति ध्यान दे, सरकारी अधिकारी आपका नुकसान कर सकते है विदेश यात्रा के चांस मिलेंगे धन की आवक बनेगी.
● वृषभ :-पिता की तबियत की चिंता हो सकती है व्यापार में बदलाव हानि कारक रहेगा घर के लोगों से मन मुटाव की स्थिति निर्मित होगी.
● मिथुन :- विरोधी आज आपको तकलीफ दे सकता है नजदीकी लोग भी आपसे दूर जा सकते है आर्थिक हानि होगी समय प्रतिकूल है.
● कर्क :- जीवन साथी की तरक्की होगी उद्योग क्षेत्र में बदलाव होगा रुके काम बनेंगे आर्थिक कमी दूर होगी मन प्रसन्न रहेगा मेहमान आ सकते है.
● सिंह :- तबियत को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं करें अपने नौकर से लड़ाई के चांस है वाणी पर संयम रखें सावधानी नुकसान से बचा सकती है.
● कन्या :- अधिक व्यस्तता से जीवन साथी नराज हो सकता है व्यापर में घाटा आ सकता है किसी पर भी भरोसा नहीं करें धन हानि के चांस है.

● तुला :- नकारात्मकता से दूर रहे कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच लाभ कारक होगी घर में मेहमान आ सकते है रुका पैसा मिलेगा घर में खुशियाँ रहेगी.
● वृश्चिक :- बिछड़े मित्र से मुलाक़ात होगी नौकरी पैशा वालों की तरक्की होगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा व्यापारी वर्ग में हर्ष रहेगा.
● धनु :- आज मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है व्यवसाय में रूकावट होगी आर्थिक हानि के चांस है जीवन साथी से वाद विवाद से बचें.
● मकर :- मित्रों के सहयोग से रुके काम बनेंगे रुका पैसा मिलेगा उधार देने से बचेंगे तो ठीक रहेगा घर मे नवीनीकरण पर खर्च होगा.
● कुम्भ :- नशे से बचें तबियत बिगड़ सकती है घर में अशांति का माहौल रहेगा धन की हानि भी हो सकती है व्यापार में गड़बड़ी के योग है.
● मीन :- व्यापार में तरक्की के चांस है धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे व्यापार में सहयोगी से लाभ होगा संतान पक्ष में शुभ समचार मिलेंगे.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
