NEWS Leaders : कैसा रहेगा 22 अक्टूबर 2024 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 22 अक्टूबर 2024 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स,कैसा रहेगा 22 अक्टूबर 2024, मंगलवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 22.10.24 मंगलवार
संवत 2081मास कार्तिक पक्ष कृष्ण, तिथि षष्ठी 25.28 बजे, नक्षत्र आद्रा 29.37 बजे, योग परिध 08.44 बजे,शिव करण गर 13.52 बजे, वनिज
चन्द्रमा मिथुन राशि पर
● मेष :- रोग ऋण शत्रु की पीड़ा हो सकती है मानसिक अशांति के चांस है आर्थिक हानि और व्यापार मे गड़बड़ी संभव है सावधान रहें.
● वृषभ :- संतान सम्बन्धी कार्यों मे व्यस्तता रहेगी घर में बोलचाल संभव है अपनी वाणी पर संयम रखें असफलता का भय रहेगा.
● मिथुन :- आपके घर पर शुभ कार्य हो सकता है मेहमानों का आना जाना बना रहेगा मन इश्चित कार्य सफल होगा धन लाभ मिलेगा.
● कर्क :- आदान प्रदान के कार्यों से लाभ मिलेगा लघु यात्रा के चांस है आर्थिक उन्नति होगी राजकीय पक्ष में विजय प्राप्त होगी समय अनुकूल है.
● सिंह :- परिवार की जिम्मेदारी के करण परेशानी होगी समय रहते कार्य करना अच्छा रहेगा व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे.
● कन्या :- आत्म शांति का आभाव रहेगा इस कारण आर्थिक असफलता रहेगी मित्रों से भी वाद विवाद संभव है घर पर ही रहें.
● तुला :- आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा मां के पक्ष में समय प्रतिकूल है सावधान रहें व्यापार के लिए लम्बी यात्रा हो सकती है.
● वृश्चिक :- आय में वृद्धि होगी व्यापार में अनुकूलता रहेगी नए अनुबंध होंगे पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी घर में आनंद रहेगा.
● धनु :- आज कार्य क्षेत्र मे नई ऊर्जा के साथ कार्य करोगे नए कार्यों मे निवेश करना लाभ कारक होगा पुरानी समस्या का समाधान होगा.
● मकर :- विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के चांस बनेगे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे व्यवसाय में अनुकूलता रहेगी धन लाभ अच्छा रहेगा.
● कुम्भ :- मानसिक भय और नकारात्मकता हावी रहेगी किसी करीबी के साथ अनहोनी हो सकती है आर्थिक हानि के चांस है सावधान रहें.
● मीन :- व्यवसाय में नई साझेदारी हो सकती है आर्थिक लाभ के संयोग बनेगें पैतृक सम्पति का लाभ मिलेगा यात्रा संभव है मन आनंदित रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.