NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 अक्टूबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 अक्टूबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स,कैसा रहेगा 09 अक्टूबर 2024, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 09.10.24 बुधवार
संवत 2081 मास-अश्विन पक्ष-शुक्ल
तिथि षष्ठी 12.12 बजे,बाद में सप्तमी
नक्षत्र मूल 29.14 बजे बाद में पूर्वा षाढा
योग सौभाग्य 06 .35 बजे बाद में शोभन
करण तैतील 12.13 बजे बाद में गर
चन्द्रमा धनु राशि पर

● मेष :- योजना सफल करने के लिये मेहनत ज्यादा करना पड़ेगी लोगों का सहयोग मिलेगा व्यापार में सफलता अच्छी रहेगी धार्मिक यात्रा संभव है.
● वृषभ :- स्वास्थ्य में गड़बड़ी होगी व्यापार में नुकसान और परिवार के लोगों के साथ मनमुटाव सम्भव है वाणी पर संयम रखें भरोसा करना घातक हो सकता है.
● मिथुन :- व्यापार में समय अच्छा है जो सोचेंगे वो होगा घर पर मांगलिक कार्य हो सकता है धन की कमी दूर होगी मेहमान आ सकते है पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
● कर्क :- पशु से पीड़ा आ सकती है बिना बिचारे किया काम हानि कारक होगा फिजूल खर्च के कारण कर्ज बड़ेगा बहकावे में आन से घर में अशान्ती होगी.
● सिंह :- संतान पक्ष में समय अच्छा है आर्थिक स्थिति सुधरेगी व्यापार में नया सहयोगी मिलेगा राज्य पक्ष से लाभ है मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यस्तता रहेगी.
● कन्या :- माता से आर्थिक लाभ होगा भूमि या भवन सम्बन्धित काम बनेगा कारोबार बढ़ेगा मन में प्रसन्नता होगी सुख समृद्धि की वस्तुओं पर खर्च होगा.

● तुला :- यात्रा में हानिकारक होगी किसी पर भरोसा करना भी नुकसानदायक होगा भाई भी भितराघात करेंगे मित्र शत्रु जैसा व्यवहार करेगा.
● वृश्चिक :- परिवार में आनन्द का समय बीतेगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा घर के लोगों के साथ बाहर घूमने जा सकते हो मांगलिक कार्य में सहभागी बनोगे.
● धनु :- असफलता से ही सफलता का मार्ग आपको मिलेगा व्यापार में अच्छा लाभ होगा रुका पैसा मिलेगा। नया काम शुरू होगा पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
● मकर :- मन में उदासी रहेगी व्यापार में समय गड़बड़ है आर्थिक नुकसान होगा ससुराल से बिना मतलब सम्बन्ध बिगड़ेंगे पशुओं से सावधान रहें उधार देने से बचें.
● कुम्भ :- आय के नये मार्ग प्राप्त होंगे अनजान व्यक्ति से लाभ मिलेगा राजकीय कार्य बनेगा अधिकारी पक्ष में रहेंगे बड़े भाई से लाभ मिलेगा.
● मीन :- पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा व्यापार में आज वृद्धी के चांस है अचानक धन का लाभ होगा पिता के स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता दूर होगी भवन का निर्माण शुरू होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
