
NEWS Leaders : स्कूल बसों की चेकिंग परिवहन विभाग ने की, तीन बसों को जप्त किया
न्यूज लीडर्स बड़वानी
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी बड़वानी सुश्री रीना किराड़े द्वारा 9 जुलाई को स्कूल बसो की चैकिंग की गयी ।
चैकिंग के दौरान साकेत इन्टरनेशनल स्कूल अंजड़, स्वामी मोहनानंद शिक्षण संस्थान तलून, और कौटिल्य एकेडमी तलून की स्कूल बसो का निरीक्षण किया गया। सभी बसो में इमरजेन्सी, एग्जिट, फायर सेफटी और मेडिकल किट के अलावा सभी दस्तावेज जांचे गये ।

कौटिल्य एकेडमी स्कूल की एक बस बिना पंजीयन और दो बस बिना परमिट व फिटनेस के संचालित पाये जाने पर उक्त तीनो वाहनो को जप्त किया जाकर कार्यालय में सुरक्षार्थ रखा गया।
