खास-खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल

NEWS Leaders : खेत मे मिली चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश क्षेत्र में फैली सनसनी

खेत मे मिली चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश क्षेत्र में फैली सनसनी

परिजनों का आरोप जमीन विवाद को लेकर की गई हत्या

“घटना खरगोन जिले में ऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेगांव चौकी के भिकारखेड़ी पंचायत का मामला है:

न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव

सेगांव पुलिस चौकी अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध अवस्था में खेत शव मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, तो वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि खेत के रास्ते को लेकर गांव का ही एक आदमी आए दिन विवाद करता था।

कुछ दिन पूर्व मेरे से भी मारपीट की थी। जिसकी शिकायत तहसील कार्यालय सेगांव में की, पटवारी द्वारा जांच भी की जा रही है। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी अनिल जाधव बता रहे हैं कि जिन परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है वह प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या लग रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल जाधव टीम के साथ घटना स्थल भीखारखेडी मृतक के खेत के पास पहुँचे। पुलीस के साथ फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी। शव जंगल में एक पेड़ के पास था, वहीं पेड़ पर फांसी का फंदा डली रस्सी भी लटक रही थी। मृतक चौकीदारी का काम करता था।

परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर यह एक सोची समझी साजिश के तहत मारा गया है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया !

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!