▪︎》किसान के घर से 14 जुलाई को 92 बकरियों की हुई चोरी.》
▪︎》पुलिस कप्तान द्वारा घटना स्थल पर ही विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिए गए थे निर्देश.》
▪︎》गठित टीमों द्वारा लगातार 10 दिनों तक हर पहलू पर किया काम.》
▪︎》घटना मे शामिल 07 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार.》
▪︎》एक तूफान, 2 मोटर सायकिल सहित 30 बकारिया बरामद.》
न्यूज लीडर्स : हासम खत्री खरगोन
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता द्वारा किसानों से संबंधित चोरी एवं लूट की घटनाओं की पतारसी कर उनपर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को चोरी एवं लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध मे पृथक से आदेशित किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप थाना बलकवाड़ा क्षेत्र में घटित किसान के यहा से चोरी बकरियों के अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता।
▪︎》》घटना का संक्षिप्त विवरण.》》
14 जुलाई 2023 को फरियादी नारायण पिता भगवान पटेल जाति कुनबी पटेल उम्र 65 साल निवासी महाराजखेडी ने चौकी खलटाका थाना बलकवाडा आकर रिपोर्ट किया था कि मेरे बाडे का गेट का ताला तोडकर मेरी 92 बकरिया किमती 460000 हजार रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट से अप. क्र. 274/2023 धारा 457,429,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया
▪︎》》पुलिस कार्यवाही.》》
घटना की सूचना पर तत्काल सम्पुर्ण जिले में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराई गई व पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह यादव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मनोहर गवाली एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा श्री रामेश्वर ठाकुर भी मौके पर पहुचे व घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। वहाँ मौजूद ग्रामीणों से चर्चा कर हर एक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना स्थल पर करही थाना प्रभारी श्री दीपक यादव, थाना प्रभारी महेश्वर श्री पंकज तिवारी, थाना प्रभारी गोगावा श्री प्रवीण आर्य, थाना प्रभारी मेनगाव दिनेश कुशवाह एवं थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. आईपीएस श्री आनद कलादगी व जिला सायबर सेल की टीम उपस्थित हुई।
पुलिस कप्तान द्वारा मौके पर ही पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियो की धरपकड़ के लिये दिशा निर्देश दिये। प्रकरण में घटना दिनांक से ही अलग अलग टीमो द्वारा घटना स्थल पर आरोपियो के पहुचने के संभावित रास्तों की सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई। जिसमें घटना स्थल से निमरणी, घटना स्थल से कसरावद तक साथ ही ठीकरी हाइवे, खलघाट तक के लगभग 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रीत की गई। टीमों द्वारा सीसीटीव्ही को बारिकी से देखा एवं आरोपियों के भागने के रास्तों का पता किया।
गठित पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिरों को भी एस प्रकार की चोरी करने वालों की जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया। जिसके परिणामस्वरुप पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला धार के ग्राम धावडदा के रहने वाले कुछ संदिग्ध चोरी की कुछ बकरियों को बेचने की फिराक में घूम रहे है। ग्राम महराजखेड़ी से चोरी हुई बकरियों मे भी इन्ही का हाथ हो सकता है।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीमे अलग अलग दिशा से मुखबीर द्वारा बताये अनुसार कुल 07 संदिग्धों को पकडा जिन्होंने अपने नाम क्रमश 1. नरसिंह पिता मेहरसिंह उम्र 40 साल निवासी खेडली हनुमान, 2. ईग्राम पिता नदनसिंह उम्र 30 साल निवासी धावदडा, 3. अलम पिता वेस्था उम्र 25 साल निवासी करचर, 4. खामसिंह पिता केलसिंह उम्र 42 साल निवासी खेडली हनुमान , 5. सेलसिंह पिता सुभान उम्र 41 साल निवासी धावडदा, 6. मडिया पिता भुरला उम्र 30 साल निवासी धावडदा, 7. वेस्था पिता अमरीया उम्र 26 साल निवासी करचर का होना बताया।
संदिग्धों से बकरियों के संबंध मे पृथक-पृथक पुछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। जिन्हे थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुनः पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया तथा बताया कि14 जुलाई की यात्री मे हम लोगों ने ही ग्राम महराजकहेड़ी से बकरियों को चुराया था। इन सातों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दिलीप सिंगार निवासी धावडदा पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
▪︎》》वारदात का उद्देश्य एवं तरीका.》》
पकड़ में आये आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा पृथक-पृथक बताया कि पैसो की जरुरत होने पर इनके द्वारा गाँव-गाँव जाकर किसानों के बाड़े मे बंधी बकरियों की रैकी कर रात मे योजनाबद्ध तरीके से चुरा लिया जाता था। चुराई बकरियों को अपने गाँव के पास जंगल मे रखा जाता था और कुछ दिन बाद बकरियों को बाजार मे जाकर बेच दिया जाता था। बेचने पर आए रुपयों को आपस में बराबर बाँट लिया जाता था। इस प्रकार हर बार यहा घटना की जाती थी। आरोपियो से अन्य जिलों मे की गई घटना के संबंध भी प्रथक से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा की गई घटनाए। आरोपीयो द्वारा खरगोन के अलावा अन्य जिलों में भी 8 बकरी चोरी की घटनाएं शामिल है।
▪︎》》8 बकरी चोरी की घटनाएं अरोपियों ने की.》》
21 जुलाई 2023 को धार जिले के पगारा फांटा खुजांरा पुनर्वास धरमपुरी 9 बकरियां, 17 व 18 जुलाई को धार के ही ग्राम तिरला ग्राम धामंदा तिरला से 20, 2 जुलाई को तिरला ग्राम आहु से 15, 5 जुलाई को तिरला ग्राम बोरदा 14, 13 जुलाई को गोगांवा के बिटनेरा से 2, 8 व 9 जूलाई को इंदौर बेटमा ग्रीड रोड़ से तथा ग्राम झालरा से और इंदौर के बेटमा ग्राम ओरंगपुरा से बकरियों चुराने की घटनाएं की है।