निमाड़ खबर

NEWS Leaders Panchayat : बड़वानी जिले में आज तीन विकासखंड़ों में 534 मतदान केन्द्रो पर होगा मतदान

बड़वानी जिले में आज तीन विकासखंड़ों में 534 मतदान केन्द्रो पर होगा मतदान

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में आज शुक्रवार को बड़वानी जिले के तीन विकासखण्डों में 534 मतदान केन्द्रों में चुनाव होगा। जिसमें राजपुर के 228, निवाली के 125, ठीकरी के 181 मतदान केन्द्रो पर प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

▪︎विकासखण्ड राजपुर में होगा 66 पंचायतो में निर्वाचन.》

द्वितीय चरण में विकासखण्ड राजपुर के समस्त 66 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा । इसके लिये 228 मतदान केन्द्रो पर कुल 138606 मतदाता मतदान कर 2 जिला पंचायत सदस्य, 22 जनपद पंचायत सदस्य, 66 सरपंच तथा 1143 पंचो का निर्वाचन करेंगे। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 70042 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या 68563 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। यहां पर 99 संवदेनशील केन्द्र चिन्हांकित किये गये है।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में मतदान कराने ग्राम चकेरी पहुंचे, मतदान कर्मियों का ग्रामीणों ने किया तिलक लगाकर स्वागत”

देखिये वीडियो

▪︎विकासखण्ड ठीकरी में होगा 56 पंचायतो में निर्वाचन.》

द्वितीय चरण में विकासखण्ड ठीकरी के समस्त 56 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा । इसके लिये 181 मतदान केन्द्रो पर कुल 101123 मतदाता मतदान कर 2 जिला पंचायत सदस्य, 17 जनपद पंचायत सदस्य, 56 सरपंच तथा 930 पंचो का निर्वाचन करेंगे। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 50750 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या 50369 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। यहां पर 23 संवदेनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है।

“त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में कई मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है. दवाना में भी बनाया गया है आदर्श मतदान केंद्र”

▪︎विकासखण्ड निवाली में होगा 37 पंचायतो में निर्वाचन.》

द्वितीय चरण में विकासखण्ड निवाली के समस्त 37 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा । इसके लिये 125 मतदान केन्द्रो पर कुल 74306 मतदाता मतदान कर 1 जिला पंचायत सदस्य, 12 जनपद पंचायत सदस्य, 37 सरपंच तथा 641 पंचो का निर्वाचन करेंगे। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 37869 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या 36435 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। यहां पर 23 संवदेनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है।

▪︎मतों की गणना मतदान केन्द्रों पर होगी.》

मतदान समाप्ति की तुरन्त पश्चात् ही मतदान केन्द्रों पर डाले गये वोटो की गणना की जायेगी। इसमें सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतो की गणना सम्मिलित रहेगी।

पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे से एवं जिला पंचायत सदस्य पद के मतो का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा। 

▪︎सुरक्षा के लिए प्रशासकीय इंतजाम देखिये.》

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। इसके तहत अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर को ठीकरी विकासखण्ड का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला सम्पूर्ण विकासखण्ड निवाली के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर एवं एसडीएम सेंधवा श्रीमती तपस्या परिहार को सम्पूर्ण विकासखण्ड राजपुर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है जो मतदान के दिन किसी भी परिस्थिति का निवारण तत्काल करवायेंगे।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!