राजकाज
NEWS Leaders : बड़वानी जिले की 2 लाख 41 हज़ार 377 लाडली बहनों के खाते में डाली गई 36 करोड़ से अधिक की राशि
NEWS Leaders : बड़वानी जिले की 2 लाख 41 हज़ार 377 लाडली बहनों के खाते में डाली गई 36 करोड़ से अधिक की राशि
बड़वानी न्यूज लीडर्स
मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के हितग्राही बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए 1500 रूपये की राशि एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित बहनों के खाते में सब्सिडी की राशि उनके खाते में रक्षा बंधन के उपहार स्वरूप डाली।
जिले में 2 लाख 41 हजार 377 बहने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना से लाभान्वित है। 1500 रुपये प्रति बहन के खाते में माह अगस्त में डाले गये। जिले में कुल 36 करोड़ 20 लाख 65 हजार 500 की राशि बहनों के खाते में जमा की गई। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस रिफिल संख्या 94738 के तहत राशि 82 लाख 71 हजार 989 रू. हस्तांतरित किए गए।