NEWS Leaders : किशोर कुमार का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में 3 से 5 अगस्त तक मनाया जायेगा
NEWS Leaders : किशोर कुमार का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में 3 से 5 अगस्त तक मनाया जायेगा
न्यूज लीडर्स : शेख शकिल खंडवा
खंडवा गौरव दिवस का आयोजन प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर चार अगस्त को किया जाएगा।
जानकारी दे रहे हैं खंडवा के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह
●》》गौरव दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम.》》
खण्डवा गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 3 से 5 अगस्त तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों को दी।
बैठक में उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को सुबह नगर निगम चौक से प्रभातफेरी आयोजित की जाएगी, जिसमें रंगबिरंगी वेशभूषा में विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। आगामी 3 अगस्त की शाम 6 बजे से केवलराम पेट्रोल पम्प चौराहे पर बैंड प्रतियोगिता, फूड स्टॉल, योग प्रदर्शन, स्थानीय कलाकारों की ओर्केस्ट्रा, क्विज सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की जायेगी। शहर के महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से घंटाघर से गौरव यात्रा आयोजित की जायेगी, जिसमें गणगौर लोक नृत्य, काठी नृत्य, आदिवासी नृत्य, प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही खण्डवा की संस्कृति और गौरव को प्रदर्शित करती हुई झांकियां रहेंगी।
इसके अलावा 4 अगस्त की शाम को मंडी प्रांगण खंडवा में किशोर नाईट का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को पुरानी अनाज मंडी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की कि इन कार्यक्रम में भाग लेकर आनंद उठाए।
●》》और अंत में.》》
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश काशिव, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक श्री नीरज पाराशर सहित मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।