NEWS Leaders : गुजरात से कावड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन और करेंगे अभिषेक
NEWS Leaders : गुजरात से कावड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन और करेंगे अभिषेक
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
गुजरात के भरूच जिले से युवा श्रद्धालु अपनी कावड़ यात्रा के दौरान पानसेमल के मेंद्राना राधा कृष्ण धाम पर पहुंचे। जहा पर राजाराम दास महाराज एवम् प्रवीणदास महाराज ने विहिप पदाधिकारियों के साथ उनका अभिनंदन किया।
यात्रा में शामिल कौशल पटेल ने बताया की देश में धर्म जागरण और युवाओं में जागरूकता बढे इस ध्येय के साथ वे यात्रा कर रहे हैं। प्रतिवर्ष वे एक ज्योतिर्लिंग पर मां नर्मदा और तापी के पवित्र जल का अभिषेक करते हैं। अभी तक वे नाशिक के त्रयंबकेश्वर, सौराष्ट्र के सोमनाथ बाबा के दर्शन कर जलाभिषेक कर चुके हैं।
उनके साथ 15 युवाओं है जो की बारी बारी से कावड़ लेकर चलते हैं। इस वर्ष वे उज्जैन और ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन और अभिषेक करेंगे।
उनके साथ विनोद, कौशल, शैलेष पटेल, करण, घवल, कल्पेश, आकाश, नरेश, दिव्येश प्रजापति, रुत्वीक, ऐनीश, घवल, नीलेश पटेल, चिराग, दिनेश, उज्जवल शामिल हैं।