खास-खबरराष्ट्रीय

NEWS Leaders Bus Accident : मप्र शासन की और से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि, बस के पीछे चलने वाले का बयान हुआ वायरल

मप्र शासन की और बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि के निर्देश, मंत्री कमल पटेल पहुंचे घटना स्थल

▪︎न्यूज़ लीडर्स की विशेष रिपोर्ट.

महाराष्ट्र राज्य की परिवहन यात्री बस ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर खलघाट पुल से नर्मदा नदी में जा गिरी। बस यात्रियों को लेकर इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही। बस हादसा धार-खरगोन की सीमा पर बने नर्मदा नदी पुल पर हुआ। बस को क्रेन के माध्यम से निकाला जा चुका है। बस में सवार अब तक 12 शवों को निकाला गया है। बचाव कार्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के 4 दल बचाव में जुटे थे।

देखिये वीडियो

◇_सीएम ने मंत्री कमल पटेल को घटना स्थल भेजा.》》

कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह दुर्घटना बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल खलघाट बस दुर्घटना के बाद शाम को घटना स्थल पर पहुँचे। वे राज्य शासन के प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना स्थल का जायजा लेने के लिए भेजा था। जहाँ खलघाट पहुँचकर हादसे के कारणों और शवों के बारे में जानकारी ली।

◇_शव परिजनों को सुपुर्द कर एम्बुलेंस से किये रवाना.》》

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

घटना के बाद प्रशासन ने इंदौर बस स्टैंड से महाराष्ट्र परिवहन में सफर करने वाले यात्रियों की जानकारी ली। बस में वाहन चालक और कंडक्टर सहित कुल 12 यात्री सवार थे। उन सभी को निकाला जा चुका है। सभी शवों कां धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम किया गया। साथ ही सभी के परिजनों से अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली गई। पोस्ट मॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर एम्बुलेंस से रवाना किया गया।

◇_मृतक परिजनों को केन्द्र और राज्य शासन द्वारा दी गई राहत राशि.》》

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को राहत राशि के रूप में मप्र शासन ने 4-4 लाख रुपये और भारत सरकार ने भी 2-2 लाख रुपये देने के निर्देश दिए है। इसके अलावा महाराष्ट्र शासन द्वारा 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

देखिये वीडियो

◇_बस हादसे में मृतकों की सूची.》》

स्थानीय जिला प्रशासन ने मरने वालों के नामों की सूची जारी की है। इन 12 मृतकों में  चेतन गोपाल जांगिड़, जयपुर (राजस्थान), जगन्नाथ जोशी, उदयपुर (राजस्थान), प्रकाश चौधरी, अमलनेर (महाराष्ट्र), लिम्बाजी पाटिल, अमलनेर (महाराष्ट्र), कल्पना बाई पाटिल, अमलनेर (महाराष्ट्र), चंद्रकांत पाटिल, अमलनेर (महाराष्ट्र), अरवा बोरा, अकोला (महाराष्ट्र), सैफुद्दीन पुत्र अब्बास, इंदौर (मध्यप्रदेश), राजू मोर, रावतभाटा (राजस्थान), अविनाश परदेसी, अमलनेर (महाराष्ट्र), विकाश बहरे, धुलिया (महाराष्ट्र), रूख्मणी बाई जोशी, बागोर उदयपुर (राजस्थान) इसके अनुसार मरने वालों में ज्यादातर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। 4 लोग राजस्थान के हैं, जबकि एक इंदौर का है। शेष 7 लोग महाराष्ट्र से हैं।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!