NEWS Leaders Anjad : नर्मदा परिक्रमा पथ की पहाड़ी पर एक दिन में लगे 6 हजार पौधे, कलेक्टर की अनूठी पहल, मिसाल बनी दहीबेड़ा की पहाड़ी

नर्मदा परिक्रमा पथ की पहाड़ी पर एक दिन में लगे 6 हजार पौधे, कलेक्टर की अनूठी पहल, मिसाल बनी दहीबेड़ा की पहाड़ी
“इसके पहले शिवकुंज, रेवाकुंज, सोमकुंज, लोनसरा, सजवानी की पहाड़ी पर हो चुका है इसी प्रकार का पौधारोपण”
न्यूज़ लीडर्स अंजड़ : सतीश परिहार और रोहात मंडलोई

अंजड से लगे सेगांवा के दहिबैडा पर बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की अनूठी पहल और जनसहयोग से सेगांवा की नर्मदा परिक्रमा पथ की दहीबेड़ा पहाड़ी पर एक दिन में लगे 6 हजार पौधे लगाये गये।
▪︎कलेक्टर की पहल और जन सहयोग से हुआ पोधारोपण.》
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा कि पहल पर अंकुर अभियान के तहत शनिवार सुबह से उत्साह के साथ सेगांवा दहिबैडा पर 6 हजार पौधौ का रोपण हुआ।
▪︎दही बैड़ा पहाड़ी पर उमड़ा जनसैलाब पर्यावरण संरक्षण के लिए सुखद संकेत.》》

आखिरकार जिला प्रशासन का आमजन के मानस में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संचेतना जगाने का प्रयास रंग ला रहा है। इसी प्रयास के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के अंतर्गत ग्राम आंवली के नर्मदा तट पर स्थित दही बैडा की कुल 40 एकड़ पहाड़ी के 18 एकड़ के भू-भाग पर जिला प्रशासन के संयोजन में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिसोदिया, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर सहित जिला अधिकारियों कर्मचारियों सहित आमजन ने मां नर्मदा के परिक्रमा पथ पर स्थित 18 एकड़ के पहाड़ी परी क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए श्रमदान के रूप में पौधा लगाकर अपना योगदान दिया।

अल सुबह ही बड़वानी शहर के शिव कुंज, रेवा कुंज के स्वयंसेवकों के साथ शहर के आम नागरिकों का बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ग्राम आवली वृक्षारोपण के लिए पहुंचना पर्यावरण प्रेमियों का उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ आम लोगों को भी पर्यावरणीय प्रयोजन के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने बताया नर्मदा तट पर स्थित पहाड़ी का वृक्ष विहीन होना सचमुच चिंतन का विषय था। जिसे जिला प्रशासन की पर्यावरणीय सजग सोच से आमजन को जोड़कर पौधारोपण करवाना अनुकरणीय कार्य है।

इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कहा हमारे मन में सदैव सकारात्मक विचार पल्लवित होने चाहिए तथा यह सोच भी विकसित होना चाहिए कि किसी भी कार्य को मूर्त रूप देने के लिए बस छोटी सी शुरुआत हो जाए, लोग जुड़ते चले जाते हैं और हम अपने सकारात्मक उद्देश्य में सफल होते हैं। इसी सोच को हमने मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के अंतर्गत आम जन के मन में रोपित किया जिसका यह परिणाम है कि अब पहाड़िया हरी-भरी दिखाई देने लगी है।

जिला प्रशासन के द्वारा आमजन के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का भी योगदान होने से यह अभियान पर्यावरणीय पाठशाला का प्रतिरूप सिद्ध हो रहा है आज के इस पौधारोपण अभियान में पहाड़ी को हरा भरा बनाने एवं पौधों के संरक्षण की व्यवस्था के लिए कृत संकल्पित युवा संत श्री आशुतोष भोले सहित सीरवी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी एवं बोरलाय नर्मदा कान्वेंट स्कूल बड़वानी, साईं कोचिंग क्लासेज बड़वानी, बड़वानी के शिव कुंज एवं रेवा कुंज के स्वयंसेवक शिक्षकगण जिला अधिकारीगण के साथ-साथ बड़वानी बोरलाय, पिपरी, आंवली, धनोरा ग्रामों के लोगों ने पहाड़ी पर पहुंचकर पौधारोपण में अपना योगदान दिया।

आज दहिबैडा बैडा में आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, प्रधान व जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी, जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार डामोर, एसडीएम घनश्याम धनगर ने जनसमूह के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों सहित अधिकारियों कर्मचारियों सहित आमजनों ने बढचढकर कर पहाडी पर पौधारोपण किया।
