NLS स्पेशलनिमाड़ खबर

NEWS Leaders : सेंधवा और पानसेमल विकासखण्डों में 25 जून को कितने मतदान केन्द्रों पर डलेंगे वोट, कितने पदों पर होगा चुनाव, कितने है मतदाता, संवेदनशील मतदान केन्द्र कितने है, और कैसी होगी मतगणना?

सेंधवा और पानसेमल विकासखण्डों में 25 जून को कितने मतदान केन्द्रों पर डलेंगे वोट, कितने पदों पर होगा चुनाव, कितने है मतदाता, कितने है संवेदनशील मतदान केन्द्र है, और कैसी होगी मतगणना?

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

आसन्न त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को विकासखण्ड सेंधवा एवं पानसेमल के 557 मतदान केन्द्रो पर प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

प्रथम चरण के इस मतदान में कुल 331599 मतदाता 5 जिला पंचायत सदस्य, 39 जनपद पंचायत सदस्य, 153 सरपंच तथा 2604 पंच के निर्वाचन हेतु मतदान कर सकेंगे । इन मतदाताओं में 167342 महिला मतदाता, 164248 पुरूष मतदाता एवं 9 अन्य मतदाता है। यहां पर 90 संवदेनशील एवं 18 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है। 

▪︎सेंधवा विकासखण्ड का प्रथम चरण कैसा रहेगा जानिये.》

प्रथम चरण में विकासखण्ड सेंधवा के समस्त 114 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा । इसके लिये 370 मतदान केन्द्रो पर कुल 228697 मतदाता मतदान कर 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य, 114 सरपंच तथा 1851 पंचो का निर्वाचन करेंगे। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 114677 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या 114011 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है।

▪︎पानसेमल विकासखण्ड का प्रथम चरण कैसा रहेगा जानिये.》

विकासखण्ड पानसेमल में भी प्रथम चरण में ही समस्त 39 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा । इसके लिये 187 मतदान केन्द्रो पर कुल 102902 मतदाता मतदान कर 1 जिला पंचायत सदस्य, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 39 सरपंच तथा 753 पंचो का निर्वाचन करेंगे। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 52665 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या 50237 है।

◇_सेंधवा और पानसेमल के संवेदनशील मतदान केन्द्र.》

▪︎सेंधवा विकासखण्ड में 60 संवेदनशील एवं 18 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है।
▪︎पानसेमल में 30 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है।

▪︎मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा होगी इस प्रकार.》

मतदान समाप्ति की तुरन्त पश्चात् ही मतदान केन्द्रो पर डाले गये वोटो की गणना की जायेगी। इसमें सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना सम्मिलित रहेगी।

पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे से एवं जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!