निमाड़ खबर

NEWS Leaders : बड़वानी जिले की ठीकरी एवं निवाली में नवगठित नगर परिषद के लिए मतदाताओं ने पहली बार किया मतदान

बड़वानी जिले की ठीकरी एवं निवाली में नवगठित नगर परिषद के लिए मतदाताओं ने पहली बार किया मतदान

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

बड़वानी जिले में नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु बुधवार को 19-19 मतदान केन्द्रो पर प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान दोनो नगर परिषदो में औसत रूप से 79.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

◇_नगर परिषद निवाली बुजुर्ग में हुआ 82.8 प्रतिशत मतदान.》

नवगठित नगर परिषद निवाली बुजुर्ग में बनाये गये 15 वार्डो के 19 मतदान केन्द्रों पर औसत रूप से 82.8  प्रतिशत मतदान हुआ है, यहॉ पर मतदान करने वालो में पुरूषो का प्रतिशत 85 तथा महिलाओं का प्रतिशत 80.7 रहा है। इस दौरान कुल 10831 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। वोट देने वालो में पुरूषो की संख्या 5423 एवं महिलाओं की संख्या 5407 है। जबकि 1 अन्य मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

◇_नगर परिषद ठीकरी में हुआ 76.66 प्रतिशत मतदान.》

नवगठित नगर परिषद ठीकरी में बनाये गये 15 वार्डो के 19 मतदान केन्द्रों पर औसत रूप से 76.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहॉ पर मतदान करने वालो में पुरूषों का प्रतिशत 79.07 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.20 रहा है। इस दौरान कुल 10029 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। वोट देने वालो में पुरूषो की संख्या 5221 एवं महिलाओं की संख्या 4808 है।

◇_और अंत में.》

नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग में मतदान के पूर्व समस्त मतदान केन्द्रो पर ईव्हीएम में मॉकपोल करके उपस्थित अभ्यर्थियो एवं उनके एजेंटो को दिखाया गया,  तत्पश्चात प्रातः 7 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ किया गया। दोनो नगर निकायो में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संचालित हुई ।

एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान ने ठीकरी एवं एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला ने निवाली बुजुर्ग के मतदान केन्द्रो का सत्त निरीक्षण किया। साथ ही नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति सत्त मतदान केन्द्रो पर बनाये रखी।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!