मध्यप्रदेश

NEWS Leaders : बड़वानी गौरव महोत्सव का नर्मदा तट पर दूग्धाभिषेक के साथ शुभारंभ, कलेक्टर, सांसदद्वय थिरके, रंगारंग कार्यक्रम ने बांधा शमा

बड़वानी गौरव महोत्सव का नर्मदा तट पर दूग्धाभिषेक के साथ शुभारंभ, कलेक्टर, सांसदद्वय थिरके, रंगारंग कार्यक्रम ने बांधा शमा

नर्मदा दुग्धाभिषेक से महोत्सव का शुभारंभ

न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी

निमाड़ की जीवनदायिनी माँ नर्मदा के तट पर
बड़वानी गौरव महोत्सव का शुभारंभ मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं पूजन अर्चन के साथ हुआ। नर्मदा पूजन पर जयघोष के साथ बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई।

कलेक्टर और सांसदद्व्य थिरकते हुए

“बड़वानी गौरव महोत्सव के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित का जनसैलाब देख कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने इसे बड़वानी में विकास के नये आयाम कहा।”

बड़वानी गौरव महोत्सव के अवसर पर कलश और शोभा यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। विभिन्न समाजों ने यात्रा में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण

जब कलश यात्रा रंजीत क्लब पहुंची तो माँ अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ नागरिको ने भाग लिया। वहीं जब कलश एवं शोभा यात्रा शहीद स्तंभ पर पहुंची तो उपस्थित जनमानस ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अमर शहिदों का स्मरण किया।

कलश और शोभा यात्रा

▪︎सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम ने शमा बांधा.》

बड़वानी गौरव महोत्सव के शुभारंभ पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने शमा बांधा, उपस्थितजन ने जिसका भरपूर आनंद लिया। जिसमें प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी के मंचीय प्रदर्शन से सराबोर थे उपस्थितजन,

रंगारंग कार्यकम का आयोजन

वहीं इस भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध हास्य कवि श्री सुरेश अलबेला अपनी कविता सुनाकर काव्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया और निमाड़ अंचल के विश्व प्रसिद्ध लोक गायक श्री आनंदीलाल भावेल के गीतों पर श्रोता झूमे। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान पहली बार निमाड़ की भूमि पर पुलिस बैंड पार्टी ने अपना प्रदर्शन किया।

▪︎और अंत में.》

बड़वानी गौरव महोत्सव में मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, खरगोन लोकसभा के सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी सहित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी भी उत्साह से शामिल हुए।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!