NLS स्पेशल

NEWS Leaders : बड़वानी कलेक्टर के कार्यकाल को दो वर्ष हुए पूर्ण, अधिकारियों ने उपलब्धियों को किया याद और दी बधाई

बड़वानी कलेक्टर के कार्यकाल को दो वर्ष हुए पूर्ण, अधिकारियों ने उपलब्धियों को किया याद और दी बधाई

“कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के जिले में सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर साथी अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर ने अपने कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों का श्रेय साथी अधिकारियों के सहयोग को दिया।”

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के सेवाकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके सफलतम नेतृत्व के 2 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में बड़वानी जिला आकांक्षी जिलों के सूचकांको में तेजी से शीर्ष पायदान की ओर अग्रसर हो रहा है। इन सब सफलता के पीछे उनकी कार्य के प्रति लगन का ही नतीजा है।

कलेक्टर श्री वर्मा के बड़वानी जिले में पदभार ग्रहण के बाद से लगाकर जिले को अपनी सेवाओं से लाभान्वित करने का प्रयास निरंतर किया है। उसी का परिणाम है कि आज पहुंच अभियान से ग्रामीण शासकीय योजना की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं।

▪︎अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना का सघन अभियान चलाकर बड़वानी जिले में 101 जलाशय तैयार करने का कार्य हुआ।》》

▪︎कोरोना जैसी त्रासदी में बड़वानी जिले सहित आसपास के जिलों से भी आने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं की, वही बंद पड़े आशा चिकित्सालय को प्रारंभ कर 200 अतिरिक्त बेड तैयार किए। निजी चिकित्सा सेवा संस्थानो को मानक दर पर चिकित्सा सुविधा देने के लिए निर्देशित किया। जिस कारण बड़वानी जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो गया।》》

▪︎शिव कुंज के रूप में बड़वानी को दिया नया पर्यटन स्थल जो कलेक्टर श्री वर्मा के सेवाकाल की शानदार उपलब्धियों में एक है। जिस शिव कुंज पहाड़ी पर 30 हजार पौधों का रोपण कर, देशभर में ऐतिहासिक कदम के रूप में अमिट छाप छोड़ी है।》》

▪︎बड़वानी जिले में पहली बार जिला पर्यावरण संवर्धन बोर्ड के द्वारा बड़वानी दर्शन पुस्तक का प्रकाशन किया गया जिससे जिले के ऐतिहासिक स्थलों से आमजन को रूबरू होने का अवसर मिला।》》

▪︎बड़वानी जिले के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बड़वानी जिला गौरव महोत्सव सात दिवसीय भव्य आयोजनों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ आयोजित किया गया।》》

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!