देश-विदेशमध्यप्रदेश

NEWS Leaders : खरगोन की लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में मुख्यमंत्री वर्चुअली सम्मिलित हुए, दिया आशीर्वाद

खरगोन की लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में मुख्यमंत्री वर्चुअली सम्मिलित हुए, दिया आशीर्वाद

“खरगोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें लक्ष्मी का घर भी जला और शादी का सारा सामान इकट्ठा करके रखा था उसकी भी लूटपाट हो गई थी।”

न्यूज़ लीडर्स विशेष

बाबुल की दुआएँ लेती जा तुझ को सुखी संसार मिले

मप्र शासन की और से आयोजित एक विवाह समारोह में
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खरगोन जिले की बेटी लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में अपने निवास से वर्चुअली सपत्नीक सम्मिलित होकर मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

आशीर्वाद देते हुए,

उन्होने कहा की आप दोनों पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे और आपके वैवाहिक जीवन में सुख, समृद्धि हो, अनवरत आनंद की वर्षा होती रहे, मेरा प्यार और आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।

देखिये वीडियो

वर्चुअली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज ने कहा, हम सबकी इच्छा थी कि लक्ष्मी की शादी धूमधाम से हो। बेटी तुम माता-पिता की कमी कभी महसूस मत करना, हम सब तुम्हारे परिवार के साथ खड़े हैं। तुम हमेशा सुखी रहो। बाबुल की दुआएँ लेती जा तुझ को सुखी संसार मिले।

▪︎सीएम शिवराज ने लिए निर्णय, जानिये.》

क्या निर्णय लिए, देखिये वीडियो

सीएम शिवराज ने घोषणा की जिन भाई-बहनों के दंगे में मकान/दुकान पूरी तरह से जल गए हैं, उनको 1 लाख की राशि अतिरिक्त दी जाएगी। जिनके आंशिक रूप से मकान/ दुकान जले हैं उनको 50 हजार की राशि दी जायेगी। पूर्ण और आंशिक रूप से जले मकान/ दुकान की सामग्री के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी।

▪︎और अंत में.》

विवाह समारोह

लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद श्री गजेन्द्रसिह पटेल, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिर्ला, नारायण पटेल, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और सारे अधिकारी मौजूद थे। जिन्होने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!