NLS स्पेशलआस्था- धर्मखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराष्ट्रीयलाईव चेनल

Newsleaders : सेंधवा में रक्तदान करने में दिखा उत्साह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर रक्तदान शिविर, 69 यूनिट रक्त संग्रह

Newsleaders : सेंधवा में रक्तदान करने में दिखा उत्साह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर रक्तदान शिविर, 69 यूनिट रक्त संग्रह

न्यूज लीडर्स : सेंधवा

सेंधवा नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर समाजसेवा की भावना के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेंधवा में रक्तदान करने में उत्साह  दिखा। की युवक-युवतियों ने पहली बार रक्तदान कर इस आयोजन को सफल किया।

यह शिविर सुभाष चंद्र बोस रक्तदान समिति के तत्वावधान में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल जन जागरण समिति के सहयोग से लायंस कम्युनिटी हॉल परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 69 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

कार्यक्रम से एक दिन पूर्व जन-जागरूकता रैली निकालकर लोगों को रक्तदान के महत्व की जानकारी दी गई थी। इस दौरान सिविल अस्पताल सेंधवा से सीएमओ कार्यालय और अरविंदो हॉस्पिटल की टीम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

शिविर के दौरान रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोंटू सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अजय वाघमारे रहे, जिन्होंने समाजसेवी संगठनों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बड़वानी जिले की सक्रिय रक्तदान समितियों के प्रतिनिधि, धार, शिरपुर, खरगोन और बड़वानी ब्लड बैंक के पदाधिकारी तथा पगड़ी परिवार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने जन्मदिवस और पारिवारिक अवसरों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा की मिसाल कायम की है।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हरचरण सिंह भाटिया ने फिर रक्तदान किया, वहीं उनकी पुत्री रवि भाटिया ने भी पहली बार रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया। साथ ही अनिल मांढगे, पवन शर्मा सहित अनेक रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।


शिविर में समिति के अशोक राठोड़, अनीस शेख, महेंद्र परिहार, सेफुद्दीन सरकार, सागर यादव और नितिन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!