NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 दिसंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 दिसंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 02 दिसंबर 2024, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 02.12.24, सोमवार
संवत 2081 मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्ण
तिथि एकम 12.42 बजे बाद में दूज नक्षत्र ज्येष्ठा 15.44 बजे बाद में मूल योग धृति 15.59 बजे बाद में शूल करण बब 12.42 बजे बाद में बालव चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर 15 .44 बजे,बाद में धनु राशि पर
● मेष :- आज दाम्पत्य संबंध में गहराई ज्यादा रहेगी जीवन साथी को सलाह तरक्की में मददगार होगी व्यापार में समय अच्छा रहेगा.
● वृषभ :- आज समय प्रतिकूल है अधिक लोगों से मिलने के कारण थकावट होगी घर में मांगलिक कार्य की रुपरेखा बन सकती है.
● मिथुन :-समय बदलाव का है चारों तरफ से सफलता मिलेगी घर में बुजुर्ग की तबियत में सुधार होगा धन लाभ अच्छा मिलेगा.
● कर्क :- शत्रु परेशान करेंगे व्यापार में हानि के चांस है घर मे बड़े लोगों से मनमुटाव संभव है यात्रा में मन लगेगा तबियत का ध्यान दे.
● सिंह :- संतान पक्ष में शुभ समचार मिलेंगे आय के संसाधनों में वृद्धि होगी सरकारी अधिकारी आपके पक्ष में काम करेंगे समय अनुकूल है.
● कन्या :- हालत ख़राब कर सकती है आज की स्थिति अचानक आर्थिक हानि के चांस है कोर्ट में पराजय मिल सकती है अपने धोखा देंगे.
● तुला :- यात्रा प्रवास से बचें लेनदेन में सावधानी बरतें घर में छोटे भाई की पारिवारिक समस्या आपको उलझादेगी मन में अशांति रहेगी.
● वृश्चिक :- सामाजिक कार्य में व्यस्तता रहेगी धन उपार्जन के हेतु ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी जुआ सट्टा में नुकसान हो सकता है.
● धनु :- जीवन साथी के सहयोग से आज धन लाभ के चांस है योजनाओं में पूर्व मे किया निवेश आज फल मिलेगा व्यापार में समय ठीक है.
● मकर :- आय कम खर्च ज्यादा होने से उधार पैसा लेना पड़ेगा पशुओं से सावधान रहें ससुर या सास की तबियत बिगड़ सकती है.
● कुम्भ :-नए लोगों से मुलाक़ात होगी शासकीय कार्य में सफलता मिलेगी बड़े भाई के साथ सुलह हो सकती है धन लाभ के चांस अच्छे है.
● मीन :- कोर्ट कचहरी मे विजय के चांस है पैतृक सम्पति का लाभ मिलेगा पुराना जमीन विवाद सुलझ सकता है व्यापार में धन लाभ अच्छा रहेगा
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.