NEWS Leaders : कैसा रहेगा 01 दिसंबर 2024 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 01 दिसंबर 2024 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 01 दिसंबर 2024, रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 01.12.24, रविवार
संवत 2081 मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्ण
तिथि अमवस्या 11.50 बजे, बाद में
एकम नक्षत्र अनुराधा 14.22 बजे,बाद
में ज्येष्ठा योग सुकर्मा 16.32 बजे,बाद
में धृति करण नाग 11.50 बजे, बाद
में किंस्तुघ्न चन्द्रमा वृश्चिक राशि
● मेष :- घर में किसी अविवाहित व्यक्ति का संबंध जम सकता है स्थाई सम्पति का लेनदेन हो सकता है घर में हर्ष का वातावरण रहेगा.
● वृषभ :- आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा पड़ोसी की मदद करना पड़ सकती है विदेश यात्रा के चांस बन रहे है धन का लाभ मिलेगा समय अनुकूल है.
● मिथुन :- व्यापार में थोड़ी परेशानी संभव है आर्थिक हानि के चांस है घर के लोंगो से मन मुटाव हो सकता है बड़े लोगों से भी कार्य बिगड़ सकता है.
● कर्क :- ज्यादा उत्साह हानिकारक होगा किसी के बहकावे में आकर अपना नुकसान कर सकते है घर में मन नहीं लगेगा मित्र भी आज काम ख़राब करेंगे.
● सिंह :- सामाजिक स्थिति में आपका वर्चस्व बड़ेगा आर्थिक लाभ अच्छा मिलेगा व्यापार में नया काम शुरू हो सकता है मन प्रसन्न रहेगा.
● कन्या :-आज घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह से काम करें यात्रा में जाने से बचें मंगलिक कार्य की शुरवात हो सकती है धन लाभ मिलेगा.
● तुला :- लम्बे समय से रुके काम की शुरुवात होगी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है घर में शुभ कार्य की रुपरेखा बन सकती है.
● वृश्चिक :- आज आय से अधिक खर्च होगा जीवन साथी से कुछ मनमुटाव संभव है योजनाओं की विफलता दिमाग ख़राब कर सकती है.
● धनु :- गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेंगे पर सफल नहीं होंगे घर पर मेहमान आ सकते है पुराना मसला सुलझ सकता है.
● मकर :- मांगलिक कार्य के आयोजन की रुपरेखा बनेगी व्यापार में योजनाएं कामयाब होगी आर्थिक लाभ रहेगा बुजुर्ग की तबियत मे सुधार होगा.
● कुम्भ :- लोगों की सलाह से दुरी रखें उधार दिया पैसा वसूल कर सकते है घर में अनुकूलता रहेगी व्यापार मे अच्छा लाभ रहेगा मन प्रसन्न रहेगा.
● मीन :- अपने आत्म विश्वास से अपना बिगड़ा काम बना लेंगे मित्रों की सलाह से आज अच्छा लाभ होगा जीवन साथी के साथ मधुर संबंध बनेगें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.