
NEWS Leaders : भाजपा नेताओं की शोक सभा में सांसद-विधायक सहित भाजपा परिवार ने श्रद्धांजलि देकर उन्हे याद किया
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल

पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री स्वर्गीय मंगल सिंह राजपूत एवं स्वर्गीय राजेंद्र भीमराव माली को भाजपा परिवार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीते दिनो एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद दोंदवाड़ा के सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया।
“श्रद्धांजलि में कार्यकर्ताओ ने रूंधे गले से उनके साथ किए कार्यों को बताया साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए उपस्थित जनों ने मोन धारण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की”
●》》शोक सभा में सांसद विधायक शामिल.》》
सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, विधायक श्याम बर्डे, नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष मनोहर पटेल, वी पी सिंह राजपूत निंबासिंह राजपूत, किशोर वारुडे, लोकेश शुक्ला, कन्हैया सिसोदिया, कमलेश राजपूत, राम सोनाने,सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों ने उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
इस दौरान खेतिया, पानसेमल, निवाली सहित जिले के अन्य स्थानों से पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।
