Newsleaders : मतदाता सूची SIR-2026: कलेक्टर जयति सिंह की अगुवाई में जिले ने 100% लक्ष्य पूरा किया

Newsleaders : मतदाता सूची SIR-2026: कलेक्टर जयति सिंह की अगुवाई में जिले ने 100% लक्ष्य पूरा किया
न्यूज लीडर्स : बड़वानी

जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह के नेतृत्व में 3 दिसम्बर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण SIR-2026 का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया।
यह वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से जिला प्रशासन मतदाता सूची को सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए गहन सत्यापन करता है।
कलेक्टर जयति सिंह ने शासन के निर्देशों को प्राथमिकता देते हुए पूरे जिले में SIR की प्रगति की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग की। उन्होंने सभी बीएलओ, राजस्व कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और निर्वाचन शाखा की टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि हर पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल हो तथा अपात्र मतदाताओं को हटाया जाए।

लगातार फील्ड विज़िट, दैनिक समीक्षा, और टीम वर्क के परिणामस्वरूप जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों की घर-घर जाकर जांच, नए फार्मों की प्रविष्टि, मतदाता पहचान की पुष्टि और आवश्यक सुधार का कार्य समय सीमा से पहले पूरा हो गया।
प्रशासन के अनुसार, SIR-2026 के तहत
• नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े गए,
• मृत, स्थानांतरित और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए गए,
• युवाओं, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के विशेष पंजीयन पर जोर दिया गया।

कलेक्टर जयति सिंह ने कहा कि,
“100% SIR पूरा होना जिला टीम की मेहनत का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिले की मतदाता सूची पूरी तरह साफ, सटीक और त्रुटिरहित रहे।”
जिला प्रशासन अब अगली प्रक्रियात्मक तैयारियों में जुट गया है, जिसमें ड्राफ्ट रोल प्रकाशन के बाद आने वाली आपत्तियों का निस्तारण भी शामिल है।




