Newsleaders : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉडकास्ट स्टूडियो का उद्घाटन, अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया शुभारंभ

Newsleaders : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉडकास्ट स्टूडियो का उद्घाटन, अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया शुभारंभ
पूर्व मंत्रीगण, विधायक और संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी, डिजिटल संचार को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम
भोपाल : न्यूज लीडर्स
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने डिजिटल संचार और आधुनिक मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक अत्याधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो की स्थापना की है। इस स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने किया।

●》डिजिटल कम्युनिकेशन के लिए बड़ा कदम.》》
इस पॉडकास्ट स्टूडियो के माध्यम से कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तर पर डिजिटल संवाद, नई मीडिया रणनीतियाँ, नेताओं के इंटरव्यू, जनमुखी कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग और प्रसारण जैसी गतिविधियाँ तेज़ी से संचालित कर सकेगी। नेताओं ने कहा कि यह पहल पार्टी की मीडिया पहुंच को आधुनिक रूप देगी।
●》वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने बढ़ाया महत्व.》》
कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, मुकेश नायक, ओमकार मरकाम, संगठन प्रभारी संजय कामले, विधायकद्व्य विक्रांत भूरिया,महेश परमार,.प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, भोपाल शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना शामिल रहे। वरिष्ठ नेताओं ने इसे संगठन के लिए भविष्य की दिशा निर्धारित करने वाला कदम बताया।

●》कांग्रेस का फोकस: युवाओं से जुड़ना, डिजिटल प्लेटफॉर्म मजबूत करना.》》
स्टूडियो के शुभारंभ के दौरान नेताओं ने कहा कि आज युवा वर्ग डिजिटल माध्यमों से त्वरित और पारदर्शी संवाद चाहता है। पॉडकास्ट स्टूडियो के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान,.मुद्दों पर विस्तृत चर्चा.और पार्टी की नीतियों का सरल और सीधा संप्रेषण संभव हो सकेगा।
●》स्टूडियो से जल्द शुरू होंगे इंटरव्यू व विशेष कार्यक्रम.》》
प्रदेश कांग्रेस ने संकेत दिया है कि स्टूडियो से जल्द ही नियमित पॉडकास्ट सीरीज, युवा संवाद, मुद्दों पर आधारित टॉक्स, और नेताओं के विशेष इंटरव्यू प्रसारित किए जाएंगे।
●》कांग्रेस का डिजिटल युग में कदमताल.》》
नेताओं का कहना है कि आधुनिक राजनीतिक संचार में पॉडकास्ट और डिजिटल वीडियो प्लेटफॉर्म अहम भूमिका निभाते हैं। इस कदम से कांग्रेस प्रदेश स्तर पर एक मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ बढ़ रही है।




