Newsleaders : बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे, 88 की उम्र में थम गई एक जांबाज़ मुस्कान

Newsleaders : बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे, 88 की उम्र में थम गई एक जांबाज़ मुस्कान
मुंबई : न्यूज लीडर्स
बॉलीवुड से इस वक्त एक बेहद दुखद खबर आई है। भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और सबके चहेते धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे।

88 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले कई दिनों से वह सांस संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
धर्मेंद्र के निधन की खबर ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है।

उनके परिवार में इस वक्त मातम का माहौल है। बेटा सनी देओल और बॉबी देओल हॉस्पिटल में मौजूद हैं, वहीं अमेरिका में रह रहीं उनकी बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल को भी भारत बुला लिया गया है।
बीती रात से ही अस्पताल के बाहर फिल्म जगत के बड़े-बड़े सितारों की भीड़ लगी रही। शाहरुख खान, सलमान खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और कई कलाकार देर रात अस्पताल पहुंचे।
हर किसी के चेहरे पर गहरी उदासी और श्रद्धा का भाव दिखाई दिया।
●》फिल्मी सफर और विरासत.》》
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी। इसके बाद उन्होंने शोले, सीता और गीता, धरमवीर, चुपके-चुपके, ड्रीम गर्ल, सत्यकाम जैसी सैकड़ों यादगार फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। उनकी जोड़ी हेमा मालिनी के साथ न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी चर्चित रही।

उनकी दमदार आवाज़, रौबदार अंदाज़ और सादगी ने उन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ का खिताब दिलाया।
धर्मेंद्र ने अपने जीवन में 250 से अधिक फिल्मों में काम किया और कई पीढ़ियों को प्रेरित किया।
●》श्रद्धांजलि और अंतिम संस्कार.》》
धर्मेंद्र के निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
●》भावनात्मक निष्कर्ष.》》
धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का वो चेहरा थे जिसने आम आदमी को अपनेपन का एहसास कराया।
उनकी मुस्कान, उनका अंदाज़ और उनकी सादगी — हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेगी। आज सिनेमा ने अपना ही-मैन खो दिया है।




