NEWS Leaders : कैसा रहेगा 22 दिसंबर 2024 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 22 दिसंबर 2024 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 22 दिसंबर 2024, रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 22.12. 24, रविवार
संवत 2081 मास पौष पक्ष कृष्ण,
तिथि सप्तमी 14.31बजे,बाद में अष्टमी, नक्षत्र उत्तरा फल्गुनी 33.08 बजे, योग आयुष्यमान 18.58 बजे,बाद में सौभाग्य करण बब 14.31 बजे,बाद में बालव चन्द्रमा सिंह राशि 12.54 बजे बाद में कन्या राशि
●》मेष :- आज आर्थिक नुकसान संभव है यात्रा में सावधानी रखें व्यापार में अड़चन आ सकती है घर का माहौल ख़राब रहेगा.
●》वृषभ :- कार्यक्षेत्र में आ रही बाधा दूर होगी मित्रों से मुलाक़ात संभव है घर में मांगलिक कार्य होगा आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी.
●》मिथुन :- आज भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी व्यापार में तरक्की के अच्छे चांस है घर पर मेहमान आ सकते है मांगलिक कार्य संभव है.
●》कर्क :- आज सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है अपने व्यवहार से अधिकारी आपके पक्ष में फैसला देंगे रुका पैसा मिल सकता है.
●》सिंह :- बच्चों का पक्ष चिंतकारक होगा आय में भी गिरावट संभव है कार्यक्षेत्र मे भी समय गड़बड़ है धन की कमी रह सकती है.
●》कन्या :- पारिवारिक समस्या का समाधान होगा व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे मित्रों के साथ मौज मस्ती भरा दिन बीतेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》तुला :- आर्थिक नुकसान के चांस है मित्रों से धोखा मिल सकता है कार्यक्षेत्र मे सहकर्मी आपका कार्य बिगाड़ सकते है सावधान रहें.
●》वृश्चिक :-आपको अच्छी सफलता मिलेगी आपकी योजना भी सफल होगी घर में शुभकार्य की रुपरेखा बनेगी धन लाभ अच्छा रहेगा.
●》धनु :- आज बहकावे में आकर घर में अशांति का माहौल बना लेगें आर्थिक अवनती के चांस है जीवन साथी के साथ अनबन होगी.
●》मकर :- कार्य की अधिकता रहेगी व्यापार में लाभ के अवसर अच्छे मिलेंगे पुराना रुका पैसा मिलेगा घर पर मेहमान आ सकते है.
●》कुम्भ :- आपके पक्ष में लोग रहेंगे व्यापार में अवसर मिलेंगे आर्थिक तरक्की होगी जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》मीन :- वाद विवाद से बचें व्यापार मे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा परिवार में किसी बुजुर्ग की तबियत खराब हो सकती है
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.