NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 दिसंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 दिसंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 09 दिसंबर 2024, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 09.12. 24, सोमवार संवत 2081 मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्ण, तिथि अष्टमी 08.02 बजे, बाद में नवमी नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद 14.55 बजे, बाद में उत्तरा भाद्रपद योग सिद्धि 25.04 बजे, करण बब 08.02 बजे, बाद मे बालव चन्द्रमा कुम्भ राशि पर 09.13 बजे बाद
में मीन राशि पर
● मेष :- नया कार्य शुरू होगा तबियत गड़बड़ हो सकती है बच्चों की जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी आर्थिक पक्ष कमजोर होगा.
● वृषभ :- प्रेम संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है घर में अशांति रहेगी व्यवसाय मे नई समस्या पैदा हो सकती है अपनों से धोखा मिलेगा.
● मिथुन :- आज शुरुवाती समय में मन उदास रहेगा बाद में आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा घर पर मेहमान आ सकते है मित्रों से मुलाक़ात संभव है.
● कर्क :- सरकारी अधिकारियों से अच्छा तालमेल रहेगा व्यापार में सफलता मिलेगी मित्रों के साथ आज घूमने जा सकते हो.
● सिंह :- समय अनुकूल है प्रणय सबंधों में उत्सुकता ज्यादा रहेगी मन का उल्लास चरम पर रहेगा मन की इच्छाएं पूरी होगी धन लाभ मिलेगा.
● कन्या :- आज क्षमता से ज्यादा कार्य करना पड़ सकता है घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा अचानक बहन आ सकती है.
● तुला :- आलस्य भारा दिन बितेगा मन में अशांति का माहौल रहेगा व्यवसाय में भी हानि के चांस है सावधान रहें और वाणी पर संयम रखें.
● वृश्चिक :- सार्वजानिक जीवन में आपका वर्चस्व बड़ेगा व्यापार में नई योजना कारगर रहेगी समाज में अच्छा मान सम्मान मिलेगा.
● धनु :- जीवन साथी के साथ संबंध प्रेममय होंगे आर्थिक स्थिती मजबूत होगी व्यवसाय में लाभ अच्छा रहेगा साथियोें से लाभ मिलेगा.
● मकर :- घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा मित्रों के साथ मौज मस्ती मे समय बितेगा अनसुलझा काम सुलझेगा धन लाभ अच्छा होगा.
● कुम्भ :- कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानी आ सकती है आर्थिक मामले उलझ सकते है सरकारी कार्यों में नुकसान के चांस है घर में उदासीनता रहेगी.
● मीन :- बुद्धिमान लोगों के साथ समय बितेगा आर्थिक उन्नति के योग है घर में शुभ काम होगा पुराना रुका पैसा मिल सकता है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.